[t4b-ticker]

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या को सौपी कमान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या को सौपी कमान

खुलासा न्यूज़। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को मुंबई स्थित BCCI हेड ऑफिस में सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड का ऐलान किया। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को बाहर किया गया है। संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा है। ईशान किशन और रिंकू सिंह को मौका दिया गया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा- शुभमन गिल इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं और पिछले वर्ल्ड कप में भी नहीं खेले थे।

यह टीम वर्ल्ड कप से पहले 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड मैच से होगी। इसी दिन भारत वानखेड़े स्टेडियम में UAE से अपना पहला मैच खेलेगा। फाइनल 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा। इसका वेन्यू बाद में तय होगा।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिेंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ईशान किशन।

भारतीय टीम सिलेक्शन की खास बातें…

सिलेक्टर्स ने शुभमन गिल को स्क्वॉड में जगह नहीं दी, जो सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। वे आउट ऑफ फॉर्म हैं।
अक्षर पटेल को नया उपकप्तान बनाया गया है। यह पहली बार है, जब अक्षर को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए संजू सैमसन और ईशान किशन दोनों को टीम में शामिल किया गया है।
रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है, जो मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के तौर पर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Join Whatsapp