
टीम देवी सिंह भाटी ने तय किए राजे के कार्यक्रम के लिए पार्किंग स्थल





खुलासा न्यूज़, बीकानेर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यक्रम के लिए पार्किंग स्थल भी टीम देवी सिंह भाटी ने तय किए हैं। इसी टीम ने जूनागढ़ के सामने कार्यक्रम को जनसंवाद नाम दिया है। देशनोक में आने वाले समर्थक करणी माता गौ शाला के सामने अपनी बस व अन्य गाड़ियों की पार्किंग कर सकेंगे, जबकि बीकानेर आने वाले समर्थकों की बसें सार्दुल क्लब मैदान में खड़ी करेंगे। प्रशासन की तरफ से अब तक कोई व्यवस्था के निर्देश नहीं दिए गए हैं।


