टीम “क्लीन कैप्सूल संडेज़ बीकानेर” का पीबीएम अस्पताल में स्वच्छता व हरियाली अभियान

टीम “क्लीन कैप्सूल संडेज़ बीकानेर” का पीबीएम अस्पताल में स्वच्छता व हरियाली अभियान

टीम “क्लीन कैप्सूल संडेज़ बीकानेर” का पीबीएम अस्पताल में स्वच्छता व हरियाली अभियान

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। टीम क्लीन कैप्सूल संडेज़ बीकानेर द्वारा आज पीबीएम अस्पताल के ओपीडी विंग में सफाई एवं पौधारोपण अभियान चलाया गया।
इस अभियान में हमारे साथी फार्मासिस्ट योगेन्द्र प्रजापत, रवि कड़वासरा, सोनाली शर्मा और अनीश बिश्नोई व नर्सिंग साथी, पैरामेडिकल स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहे। इसके अतिरिक्त पीबीएम अस्पताल की निःशुल्क रिक्शा सेवा टीम का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

अभियान के तहत अस्पताल परिसर में सफाई की गई और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधे लगाए गए। टीम के सदस्यों ने मरीजों एवं आमजन को स्वच्छता, पर्यावरण और जनसहयोग के महत्व के बारे में जागरूक किया।

टीम लीडर ने बताया कि – “हमारा उद्देश्य केवल सफाई करना ही नहीं, बल्कि लोगों में यह भावना जगाना है कि यह शहर हमारा है और इसकी देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़ें और हर रविवार इस मिशन को आगे बढ़ाएं।”

स्वच्छ शहर – स्वस्थ जीवन, आइए मिलकर बढ़ाएं कदम”
“हर रविवार – एक बदलाव, आपके साथ – हमारा प्रयास”
“आइए जुड़ें, बीकानेर को बनाएं मिसाल”

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |