
शिक्षा के मंदिर में टीचर्स खेल रहे थे ताश के पत्तों पर जुआ






सवाई माधोपुर । सवाई माधोपुर जिले के डिडायच राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापकों का ताश खेलते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है, जबकि विभाग के अधिकारियों ने अभी तक स्कूल में ताश खेल रहे अध्यापकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल में स्टूडेंट्स नहीं आ रहे हैं। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन होमवर्क देने सहित ऑफिस वर्क के लिए टीचर्स स्कूल आ रहे हैं। ऐसे में शिक्षक शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों को ताश का अड्डा बनाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक विद्यालय में बैठकर ताश खेल रहे हैं। इस वीडियो में शिक्षक राजाराम, हरिओम एवं हरिप्रसाद अध्यापक ताश खेलते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में शिक्षक ताश खेलने में इतने मशगूल हैं कि किसी दस्तावेज को प्रमाणित करवाने आए एक युवक का काम करने की बजाय सरपंच से करवाने का कह दिया। डिडायच स्कूल में अध्यापकों के ताश खेलते हुए वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है।


