
शिक्षक संघ शेखावत का प्रांतीय महासमिति अधिवेशन 14 से चूरू में






बीकानेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय 56 वां प्रांतीय महासमिति अधिवेशन 14.15 जून को चमेली देवी अग्रवाल सभागारए सालासर चूरू में होगा। जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की महासमिति अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिवेशन सभाध्यक्ष दुर्गाराम मोगाए प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिहागए प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्माए प्रदेश संघर्ष समिति संयोजक यादवेंद्र शर्मा के सानिध्य में होगा। भोजन और आवास की समुचित व्यवस्था के लिए संगठन का दल निष्ठा के साथ लगा हुआ है। सम्मेलन में यूएनओ के यूएनसीसीडी द्वारा लैंड फोर लाइफ अवार्ड से सम्मानित पर्यावरणविद प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्यानी और वज़ीर सिंह हरियाणा के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी से हम अद्यतन होंगे। बीकानेर से जिलाध्यक्ष भंवर पोटलियाए जिला मंत्री शिव शंकर गोदाराए प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहितए प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य रेवंतराम गोदाराए कैलाश वैष्णवए सोहन गोदाराए दीपमाला पालए केसराराम गोदाराए पृथ्वीराज लेघाए जिला प्रवक्ता भंवर सांगवाएजिला उपाध्यक्ष महेंद्र भंवरियाए नगर अध्यक्ष सुरेंद्र भाटीए देहात अध्यक्ष गणेश चौधरीए देहात मंत्री सोहन कुकणाए कोलायत अध्यक्ष महेंद्र पवारए लूणकरणसर अध्यक्ष रतीराम सारणए श्री डूंगरगढ़ अध्यक्ष हरिराम सहूएमंत्री दानाराम डेलूए नोखा अध्यक्ष मोहम्मद हारून कुरेशीए पांचू अध्यक्ष कानाराम मांजू सहित सभी ब्लॉक उपशाखा के प्रांतीय महासमिति सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे। संघ के जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा ने बताया शिक्षकों की भागीदारी संगठन के प्रति समर्पण और निष्ठा आने वाले समय में संघर्ष की धार को तेज करेगी और सार्वजनिक शिक्षा की मज़बूती की राह तय करेगी और अधिवेशन के दूसरे दिवस प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन किया जाएगा ।


