शिक्षक संघ शेखावत करेगा पर्यावरण संरक्षण की पहल

शिक्षक संघ शेखावत करेगा पर्यावरण संरक्षण की पहल

बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण की पहल कर सामाजिक सरोकार निभाने जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश भर 10 लाख वृक्ष संगठन की ओर से लगाएं जाएंगे। बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में संघ के प्रदेश मंत्री उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस सत्र में प्रथम चरण में प्रदेश की 65000 स्कूलों के परिसर और उनके खेल मैदान पर वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पर ब्लॉक लेवल पर एक विशेष अभियान चलाकर अभिभावकों,छात्रों,नौजवानों,जनप्रतिनिधियों के साथ एक वातावरण निर्माण कर 5 लाख की नामांकन अभिवृद्वि का लक्ष्य तय किया है। इस अभियान में 80000 शिक्षक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और इमानदारी से पर्यावरण संरक्षण और शैक्षिक ढ़ाचे की मजबूती के लिये समर्पण से कार्य करेंगे। इस दौरान प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित,संजय पुरोहित भी मौजूद रहे।
20 सूत्रीय मांग पत्र की ओर किया ध्यान आकर्षण
संवाददाता सम्मेलन में शर्मा ने संघ की ओर सरकार से की जा रही मांग पत्र की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। शर्मा ने नामांकन अभिवृद्वि को स्थायित्व प्रदान करने,पाठ्यक्रम को प्रतिवर्ष अपडेट करने,स्कूल भवनों पर सौर उर्जा के संयत्र स्थापित करने,मनरेगा के कार्यों को स्कूलों से जोडऩे,प्रबोधकों की डीपीसी कर पदौन्नति करने,सभी पीईईओ स्कूलों में उप प्रधानाचार्य का पद सृजित करने,प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में सैटअप परिवर्तन विकल्प के आधार पर करने,ट्रांसपोर्ट वाऊचर की राशि अविलंब स्कूलों में भेजने,शिक्षकों के लिये स्थायी स्थानान्तरण नीति बनाने,द्वितीय श्रेणी से उपर रूकी हुई शाशि की पदोन्नति शुरू कर उच्च पदोन्नति करने सहित 20 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की बात कही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |