
शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा नगर ने बीएलओ कार्य सहित गैर शैक्षिक कार्यों के बहिष्कार का एडीएम सिटी और उपखंड अधिकारी बीकानेर को नोटिस दिया






खुलासा न्यूज़ बीकानेर। 

राजस्थान शिक्षक संघ (शे) के प्रांतव्यापी आह्वान के तहत बीकानेर नगर उपशाखा द्वारा बीएलओ कार्य सहित गैर शैक्षिक कार्यों के बहिष्कार के क्रम में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (बीकानेर पूर्व) एवं उपखंड अधिकारी, बीकानेर तथा निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (बीकानेर पश्चिम) एवं एडीएम (सिटी) बीकानेर को संगठन के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर बहिष्कार की सूचना दी गई ।
नगर उपशाखा अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि शिक्षक अब जबरन थोपे गए आदेशो को नही मानेगा। नगर मंत्री देवेंद्र जाखड़ ने कहा कि निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 स्पष्ट करती है की शिक्षक से कोई भी सतत चलने वाला गैर शैक्षिक काम नही करवाया जा सकता । संघठन के सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी भागीदारी निभाई ।
ज्ञापन देने वालो में संयोजक संघर्ष समिति श्याम देवड़ा, अशोक जोशी, महेंद्र स्वामी, लक्ष्मण मेघवाल, अशोक चोरडिया, नौशाद अली, गौतम जाजड़ा, योगेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विपिन गौड़, संदीप राय, अशोक पड़ीहार, सुंदर लाल बिश्नोई आदि शामिल रहे ।


