Gold Silver

शिक्षकों की मांगों लेकर शिक्षक संघ शेखावत ने किया विरोध-प्रदर्शन

खुलासा न्यूज बीकानेर। शिक्षकों के काफी समय से लम्बित नोशनल एसीपी प्रकरणों एवं वेतन नियमितीकरण आदेश नहीं किए जाने के कारण राजस्थान शिक्षक संघ (शे) बीकानेर ईकाई द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक एवं माध्यमिक गजानन्द सेवग को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की मांग की। गौरतलब है कि नोशनल एसीपी प्रकरणों के सम्बन्ध में राजस्थान शिक्षक संघ (शे) बीकानेर के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक सप्ताह पहले निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को ज्ञापन देकर प्रकरणों के निस्तारण बाबत एवं सम्बन्धित शिक्षकों को एसीपी लाभ देने की मांग की थी जिस पर निदेशक ने सम्बन्धित शिक्षकों को एसीपी प्रदान करने बाबत मार्गदर्शन निर्देश भी प्रदान किए थे, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश के बाद एवं निदेशक के निर्देशों के बावजूद भी जिला शिक्षा अधिकारी की हठधर्मिता के कारण आज दिनांक तक इन शिक्षकों के एसीपी आदेश जारी नही किये गए है इस कारण शिक्षकों ने आज प्रदर्शन किया और मांग की तुंरत प्रभाव से नोशनल एसीपी के आदेश जारी किए जाए। साथ ही वर्ष 2022 में नियुक्त शिक्षकों का स्थाईकरण नही किया जा रहा है, दस्तावेज जांच एवं अभ्यर्थियों के सत्यापन के नाम पर स्थाईकरण एवं वेतन नियमितीकरण के आदेश रोक लगा रखी है। इस स्थिति में सम्बन्धित शिक्षकों के वेतन नियमितीकरण आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की ताकि शिक्षकों को आर्थिक समस्याओं से राहत मिल सके। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला मंत्री महेंद्र भंवरिया ने बताया कि पिछले दो वर्ष से अधिशेष शिक्षकों का समायोजन करने के लिये भी जल्द से जल्द काउन्सिलिंग करने की मांग की जिससे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुचारू हो सके। आज के प्रदर्शन में प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी, जिला मंत्री महेन्द्र भंवरिया, वरिष्ठ साथी शिव शंकर गोदारा , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र बाना, शहर अध्यक्ष मनीष ठाकुर, पांचू उपशाखा मंत्री रामनिवास गोदारा,श्याम देवड़ा,कोलायत उपशाखा अध्यक्ष महेंद्र पंवार, बीकानेर देहात अध्यक्ष सोहन कुकणा देहात मंत्री गणेश चौधरी ,मांगीलाल सुथार, असरफ अली ,दीवान कस्वाँ, राधा कुमारी,लालूराम , शारदा,सुनीता जाखड़,विष्णु, युद्धवीर सिंह ,मुकेश छिम्पा,मदन पंवार,नरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।

Join Whatsapp 26