Gold Silver

शिक्षिका का ट्रांसफर आदेश निकला फर्जी, विभाग ने बताया कूटरचित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक गौरव अग्रवाल के नाम से जारी हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापिका का ट्रांसफर आदेश फर्जी निकला। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है। विभाग के अनुसार तृतीय श्रेणी अध्यापिका विमल कौर का स्थानांतरण आदेश कूटरचित व जाली है। ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि आखिर यह फर्जी आदेश किसने और कहां से जारी किया। विभाग को संबंध में कार्यवाही करने चाहिए ताकि इस प्रकार की घटना की पुर्नरावृति नहीं हो।

Join Whatsapp 26