
राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन






-शिक्षकों ने 14 सुत्री मांगो को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
लूणकरणसर. राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) के नेतृत्व में शिक्षकों ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम लिखा ज्ञापन उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया है।राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत सोमवार को संघ के जिलाध्यक्ष महावीर धतरवाल व ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णाराम गोदारा के नेतृत्व में शिक्षको ने 14 सुत्री मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम लिखा ज्ञापन उपखंड अधिकारी भागीरथ शाख को सौपा।
मांग-पुरानी पेंशन लागू करे, मार्च का बकाया वेतन दिया जाए, 2018 में नियुक्त शिक्षकों का स्थायीकर किया जावे,बीएलओ के पीएल आदेश जारी किया जावे, जनवरी से स्कूलों को खोला जाए,3 ग्रेड शिक्षकों के ट्रासफर पर लगी रोक हटाई जाए, पंचायत सहायको का मानदेय बढाया जाए, प्रबोधको के वेतन विसंगति दूर की जाए, कोविड 19 की नियमानुसार पीएल जोड़ी जाए, वंचित शिक्षाकर्मियो को स्थायीकरण किया जावे,पीडी मद के शिक्षकों को समय पर वेतन दिया जावे,शिक्षा विभाग में पदोन्नति जल्द की जाए, शिक्षकों को नोशनल लाभ दिया जाए, स्माइल 2 कार्यक्रम को बन्द कर उसकी जगह स्कूलों को खोला जाए
ज्ञापन देनेवाले प्रतिनिधि मंडल में बाबूलाल रोझ,शिशपाल खिलेरी,कालूराम सूण्डा,धनानाथ,गोवर्धन पाण्डर,जगदीप चाहर,प्रभुराम धतरवाल,अमरसिंह,पुनम वर्मा,ओमप्रकाश कुलडिया,मदनलाल,हडमान सेवग,गोपाल पुरोहित,हनुमान ज्याणी,सुरेश बिश्नोई,गोपाल कुमार,अनिल भादू सहित बङी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।


