1999 में चयनित शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति!,क्या बोले डॉ कल्ला

1999 में चयनित शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति!,क्या बोले डॉ कल्ला

खुलासा न्यूज, बीकानेर । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने 1999 जिला परिषद शिक्षक भर्ती प्रकरण को जल्द ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लेकर निपटाने का ठोस आश्वासन चयनित शिक्षकों को दिया है । कल्ला के इस आश्वासन से बेरोजगार शिक्षकों में आशा जग गई है। बेरोजगार चयनित शिक्षकों के नेता पंकज आचार्य ने बताया पुष्करणा स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विमल राय आचार्य के नेतृत्व में रंगोलाई महादेव मंदिर में एक शिष्टमंडल ने डॉ कल्ला से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर विमल राय ने कल्ला को बताया जिला परिषद् बीकानेर मे 1999 मे 250 पदों पर भर्ती निकाली एवं जिसके लिए सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी । इस भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति भी पूर्व में जारी हो चुकी है। इस दौरान एक सरकारी आदेश के माध्यम से इस पर रोक लगा दी गई,जो इस भर्ती प्रक्रिया के लम्बित होने का कारण बना। इसके लिए सभी चयनित लम्बे समय से संघर्षरत्त है। इस आंदोलन का इतना असर हुआ कि विभाग ने कई बार पत्र लिख कर सरकार से मार्गदर्शन माँगा। जिसमे ये स्पष्ट अंकित किया है कि यदि सरकार निर्देश दे तो इस भर्ती को पूर्ण किया जा सकता है। आचार्य ने कहा कि आप राज्य सरकार में एक सक्षम मंत्री है आप यदि इस मामले में सकारात्मक रुख अपनाएं तो लगभग 250 बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है। कल्ला ने आचार्य व अन्य चयनित शिक्षकों से एक बार फिर इस सम्बंध में वार्ता के लिए बुलाया । विमल राय आचार्य के निवास हुई दूसरे दौर की वार्ता में कल्ला ने कहा कि वे अपने इस चुनावी वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में जल्द ही सरकार की ओर से सकारात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा मंै इस प्रकरण से अवगत हूँ और जल्द ही आपको इसके परिणाम मिल जाएंगे। कल्ला ने कहा मैं ईमानदारी से आपके कार्य को उसके उचित मुकाम पर पहुँचा कर आपको न्याय दिलाने का पूर्ण सौ प्रतिशत प्रयास करूंगा । शिष्टमण्डल मेें चयनित शिक्षक श्रीइन्द्र जोशी, पंकज आचार्य,साया परिहार, जिजीविषा जोशी,आनन्द हर्ष,घनश्याम गहलोत,जितेन्द्र श्रीमाली,नरेन्द्र खत्री,धुड़ाराम,मनोज पुरोहित,दिनेश आचार्य सहित अनेक चयनित शिक्षक उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |