शिक्षक सम्मान समारोह:66 दिन बाद भी नहीं मिला प्रशस्ति पत्र

शिक्षक सम्मान समारोह:66 दिन बाद भी नहीं मिला प्रशस्ति पत्र

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शिक्षक सम्मान समारोह में वर्चुअल रूप से सम्मानित किए गए शिक्षक दो माह के बाद भी अपने प्रशस्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं जो उनको अब तक नहीं मिला है। पुरस्कृत शिक्षक फ़ोरम राजस्थान ने इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को ज्ञापन भेजकर प्रशस्ति पत्र दिए जाने की मांग की है। फोरम के महासचिव रामेश्वर शर्मा ने बताया कि को राज्य के चयनित 97 शिक्षकों को वर्चुअल रूप से राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था। सम्मानित हुए दो माह से अधिक दिन हो गए लेकिन 11 जिलों के 31 शिक्षक अभी भी सम्मान में मिलने वाले प्रशस्ति पत्र,ताम्र पत्र तथा शॉल के नहीं मिलने पर निराश हैं। बिना प्रशस्ति पत्र के वे स्वयं को राज्य स्तर पर सम्मानित भी नहीं कह सकते हैं तथा न ही वे पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं। पुरस्कृत शिक्षक फ़ोरम राजस्थान के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मांग की है कि बांसवाड़ा,भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़,चूरू, हनुमानगढ़,जैसलमेर,जालोर,पाली,प्रतापगढ़, राजसंमद तथा उदयपुर दिलों के 31 शिक्षकों को अविलंब प्रशस्ति पत्र,ताम्र पत्र तथा शॉल ससम्मान भेंट की जाए। सम्मान स्वरूप दिए जाने वाले सभा सामान उन्हें 15 अक्टूबर को ही जिला मुख्यालयों पर दिए जाने थे लेकिन अब तक नहीं दिए गए। उन्होंने प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा से भी मांग की कि इस विलंब के कारणों की जांच करवाई जाए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |