बीकानेर सहित प्रदेश भर के शिक्षक रविवार को भी आएंगे स्कूल , निदेशक स्वामी ने जारी किए आदेश 

बीकानेर सहित प्रदेश भर के शिक्षक रविवार को भी आएंगे स्कूल , निदेशक स्वामी ने जारी किए आदेश 

बीकानेर। प्रदेश के ढाई लाख शिक्षकों को रविवार को भी स्कूल आना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने एक आदेश जारी कर इस रविवार को प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त निदेशक, सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर कहा है कि 8 फरवरी से कक्षा छह से आठवीं तक की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी इससे पूर्व 7 फरवरी यानी रविवार को सभी स्कूलों में पीटीएम आयोजित की जाए। निदेशक के इन आदेशों का शिक्षक विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पीटीएम ही करवानी है तो शनिवार को भी करवाई जा सकती है। इसके लिए रविवार स्कूल खोले जाने की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि निदेशक शिक्षा ने जो आदेश जारी किए हैं उसके मुताबिक स्कूल प्रशासन को पीटीएम के दौरान ही अभिभावकों से सहमति पत्र लेना होगा कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं। सहमति पत्र लेने से पहले उन्हें कोविड-19 को देखते हुए स्कूल की ओर से की गई तैयारियों, व्यवस्थाओं आदि की जानकारी अभिभावकों को देनी होगी जिससे वह बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो सकें और बिना किसी डर बच्चों को स्कूल भेजें। आदेश में यह भी बताया गया कि पीटीएम में अभिभावकों को समझाना होगा कि यदि बच्चे को खांसी, जुखाम बुखार आदि है तो उसे स्कूल नहीं भेजा जाए।

ऑनलाइन क्लास रहेगी जारी
निदेशक शिक्षा ने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए है कि इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। स्कूल में कोविड गाइडलाइन संबंधी पोस्टर लगाने होंगे। स्कूल के कक्षा कक्ष, अन्य कक्ष, बाथरूम आदि को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाना जरूरी होगा। विद्यार्थियों को स्वयं का पानी लाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |