शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

खुलासा न्यूज बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वाधान में जिला मुख्यालय बीकानेर पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर बीकानेर कार्यालय को सौंपा ज्ञापन। कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा, राजस्थान शिक्षक संघ (शे) जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी , जिला मंत्री अरुण गोदारा,प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित, प्रदेश उपसभाध्यक्ष रेवंतराम गोदारा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण अविलंब शुरू करने, समस्त शिक्षक संवर्ग की लंबित डीपीसी पूर्ण करने, नई शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा करने, शिक्षकों को बीएलओ सहित सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, पीएफआरडीए बिल रद्द कर राज्य कर्मचारियों के एनपीएस ने जमा 50 हजार करोड़ रुपए वापस करने, वेतन विसंगति (2007-2009) निस्तारण करने, संविदा भर्ती बंद कर प्रदेशभर में रिक्त लगभग एक लाख पदों पर नियमित भर्ती करने, पीडी मद का बजट एकमुश्त जारी करने, पंचायतीराज शिक्षकों के स्थाईकरण के अधिकार जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.मुख्यालय) को दिए जाने,राज्य के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत मिड डे मील कर्मियों सहित समस्त विभागों में मानदेय पर कार्यरत संविदा कार्मिकों एंव प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत पदस्थापित कार्मिकों का न्यूनतम मानदेय 26000 रुपये करने सहित संगठन की 11 सूत्री वाजिब मांगों को सरकार लगातार नजरंदाज कर रही है जिससे शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। समय रहते सरकार शिक्षकों एंव कर्मचारियों की वाजिब मांगों का निस्तारण करें अन्यथा संगठन 5 अगस्त, 2025 से प्रदेशभर में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ।
प्रदर्शन में प्रदेश प्रतिनिधि खुमाणाराम सारण,रतिराम सारण, महेंद्र सिंह पंवार, कैलाश वैष्णव, आनन्द पारीक,जयपाल कूकणा,भंवर सांगवा, श्याम देवड़ा, मनीष ठाकुर, बीरबलराम रैगर, जयकिशन पारीक, अंजुमन आरा,रविंद्र विश्नोई,विजयपाल मान, ताराप्रकाश मोयल, विशाल पंवार, अनोप गोदारा,जयदीप कस्वां, सज्जाद अली, दिलावर सिंह, सुंदरलाल विश्नोई,गणेश डोगीवाल, सोहन कूकणा,आदूराम मेघवाल, मालचंद भार्गव, सूरज कुमावत, रामनिवास गोदारा, रामस्वरूप गोदारा, अजय जोशी,चतुर्भुज गौड़,आरिफ अली, सुखराम तरड़, महेंद्र स्वामी, अनुज अनेजा, राधेश्याम जोशी,अजय सक्सेना, हेमेंद्र बाना,हंसराज सियोता, नरेंद्र सिंह, घीसाराम, राजेंद्र सिंगमार,मांगीलाल धत्तरवाल,राजेश झुर्रिया,जयकिशन,सिराज अली सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |