
बीकानेर: इस शिक्षक का 2024 का सम्मान निरस्त, ये वजह आई सामने





बीकानेर: इस शिक्षक का 2024 का सम्मान निरस्त, ये वजह आई सामने
बीकानेर। वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत मोहर सिंह मीणा का ब्लॉक स्तरीय शिक्षक पुरस्कार – 2024 को निरस्त कर दिया गया है। मोहर सिंह बीकानेर के पूगल ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ में कार्यरत हैं। पुरस्कार वापस लेने के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर पूगल के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार गोयल ने मोहर सिंह मीणा का 2024 का सम्मान निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए। दरअसल मोहर सिंह को पहले भी ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया था। मोहर सिंह ने तथ्यों को छुपा कर 2024 में भी सम्मान हासिल कर लिया।
2024 में मोहर सिंह मीणा ने जिला और राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन किया था। उनका नाम शामिल नहीं किए जाने पर उन्होंने जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुचित तरीके से भेदभाव कर उन्हें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान- 2024 से वंचित रखने की शिकायत शिक्षा विभाग से की थी। शिकायत की जांच के निर्देश शिक्षा विभाग ने दिए। गठित कमेटी की ओर से की गई जांच में पाया गया कि मोहर सिंह मीणा द्वारा एक से अधिक बार ब्लॉक स्तर पर सम्मान प्राप्त किया जा चुका है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने तथ्यों को छुपा कर एक से अधिक बार शिक्षक सम्मान प्राप्त करने के पर मीणा के विरुद्ध संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश प्राप्त होने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूगल ने इनका 2024 का सम्मान निरस्त करते हुए प्रशस्ति पत्र वापस कार्यालय को लौटाने के निर्देश मीणा को दिए।

