Gold Silver

स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को किया निलंबित

खुलासा न्यूज बीकानेर। स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने और फैल करने की धमकी देने वाले व्याख्याता को निलंबित कर दिया गया है। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि हिंदी के व्याख्याता जयप्रकाश के विरूद्ध छात्रओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। जिस पर जांच के दौरान प्राथमिक स्तर पर आरोपों की पुष्टि होने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। बता दें कि हनुमानगढ़ जिले के पल्लु के राजकीय स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड की गयी। आरोप है कि पिछले कई महीनों से उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता आ रहा था। इस सम्बंध में एक पीडि़त छात्रा के भाई ने बताया कि मेरी बहन इस स्कूल में 9वीं क्लास की छात्रा है। शिक्षक जयप्रकाश लंबे समय गलत हरकतें करता आ रहा था। मौका मिलते ही टीचर इनको बैड टच करता था। विरोध करने फेल करने की धमकी देता था। 16 अप्रैल को जब स्कूल में एग्जाम चल रहे थे, तब भी आरोपी छात्राओं को रोककर बैड टच किया। हाल ही में एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई तो उसने अपनी मां को इसकी शिकायत की।

Join Whatsapp 26