एक दिवसीय अंग्रेजी विषय का शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित

एक दिवसीय अंग्रेजी विषय का शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित

एक दिवसीय अंग्रेजी विषय का शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित

लूणकरणसर से संवाददाता लोकेश बोहरा। जिले के लूणकरणसर ब्लॉक में अंग्रेजी के प्रति रुचि पैदा करने व निपुण भारत के लक्ष्य के प्राप्त करने के लिए एक दिन का शिक्षक प्रशिक्षण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर मे आयोजित किया गया। बच्चों मे अंग्रेजी के प्रति रुचि पैदा करने और अंग्रेजी शिक्षण को आसान बनाने के लिए विद्यालयों को अंग्रेजी किट, ऑडियो बॉक्स व लेशन प्लान डायरी उपलब्ध कराई गई। इस अंग्रेजी किट के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी विषय वस्तु की वास्तविकता का ज्ञान कराया जायेगा। अंग्रेजी किट के माध्यम से बच्चे स्वयं करके सीखने का मौका मिलेगा और अंग्रेजी के प्रति समझ बढेगी। यह अंग्रेजी किट शिक्षक को शिक्षण कार्य को आसान बनाने के लिए सम्पर्क स्मार्ट शाला एप भी डाऊनलोड कराया गया। जिसके माध्यम से शिक्षक अपने शिक्षण कार्य मे नये-नये नवाचार का प्रयोग कर बच्चों के सीखने के स्तर को बढ़ाने में मदद साबित होगा। इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक सत्यनारायण त्रिवेदी और रोहिताश खोवाल एवं जगदीश नागर ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर लूणकरणसर तहसीलदार अशोक गोरा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और उपस्थित शिक्षको को इन नवाचारों को कक्षा कक्ष में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और सम्पर्क के द्वारा सरकारी विद्यालयों के लिए किये जा रहे नवाचारों को सराहानीय बताया अपने सम्बोधन में शिक्षको से कहा कि सम्पर्क फ़ाउडेशन के द्वारा दिए गये टीएलएम का प्रयोग कर निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने मे अपनी भूमिका का निर्वहन करे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |