Gold Silver

अध्यापिका ने मजदूरों को पैसे देने से किया इनकार, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर/बीकानेर/लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर थाने में अध्यापिका शहनाज पुत्री नबीशेर पठान निवासी लुणकनसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल वाक्या यह है कि शहनाज ने मकान बनाया। जिसमें मिस्त्री का काम राजू ने किया, जिसका पेमेंट बाकी है। दूसरा मुकेश मटोरिया उसने चौखट लगाई, उसके भी पैसे बाकी है। तीसरा लील नाथ जो लुणकनसर का निवासी है उसने लोहे की ग्रिल बनाई उसके पैसे बाकी है और चौथा धर्मराज बिहारी उसने मकान में पुट्टी की थी उसके पैसे बाकी है। ऐसे में राजू ने मुकदमा दजऱ् करवाया है और तीनों ने उसी में सहमति दी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26