Gold Silver

टीचर ने छात्रा को छेड़ा, घरवालों ने पीटा : 9वीं की स्टूडेंट को कॉपी चेक करने के बहाने बुलाया 

बदनौर क्षेत्र के सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से शिक्षक के अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने टीचर की धुनाई कर दी। शिक्षक ने मंगलवार को छात्रा के साथ कॉपी चेक करने के बहाने अश्लील हरकत की थी। डरकर छात्रा अपने घर चली गई। गुरुवार को छात्रा ने अपने परिजनों को यह बात बताई। उसके बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे। शिक्षक की स्कूल में ही धुनाई कर दी। इस मामले में परिजनों ने बदनौर थाने में मामला दर्ज कराया है। सूचना मिलने पर आसींद सीईबीओ भी स्कूल पहुंच गए।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि भादसी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राजेश मीणा के खिलाफ नाबालिग छात्रा के परिजनों ने अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज करवाया है। परिजनों ने बताया कि 12 अक्टूबर को उनकी बेटी स्कूल गई थी। शिक्षक राजेश मीणा ने कॉपी जांच करने के बहाने उसे और उसकी एक सहेली को लैब में बुलाया।

कॉपी चेक कर सहेली को भेज दिया

राजेश मीणा ने पहले दूसरी छात्रा की कॉपी चेक कर बाहर भेज दिया। उसके बाद उसकी बेटी की कॉपी चेक करने के बहाने अश्लील हरकत की। छात्रा डरकर अपने घर आ गई। गुरुवार को छात्रा ने पूरा मामला परिजनों को बताया।

Join Whatsapp 26