
गुरु पूर्णिमा पर शिक्षिका ललिता स्वामी बनी मिसाल, 500 से अधिक विद्यार्थियों को निशुल्क नोटबुक व स्टेशनरी वितरित





गुरु पूर्णिमा पर शिक्षिका ललिता स्वामी बनी मिसाल, 500 से अधिक विद्यार्थियों को निशुल्क नोटबुक व स्टेशनरी वितरित
बीकानेर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बरसिंहसर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षिका ललिता स्वामी ने समाज के लिए एक मिसाल पेश की। उन्होंने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थियों को चार-चार नोटबुक, पेंसिल, रबर और कटर निशुल्क वितरित किए।
अध्यापक छगनलाल मूंड ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 500 से अधिक नोटबुक और स्टेशनरी का वितरण किया गया है। विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों में इस पहल को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी अध्यापकों ने शिक्षिका ललिता स्वामी के इस कार्य की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पहल समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने में सहायक सिद्ध होती है।

