अध्यापक ने छात्राओं से की अश्लील बातें, अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

अध्यापक ने छात्राओं से की अश्लील बातें, अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

सरदार शहर । सरदारशहर के डाक गली में स्थित बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में एक अध्यापक द्वारा स्कूल में लड़कियों से अश्लील बातकरने का मामला सामने आया है। लड़कियों ने इसकी शिकायत परिजनों से की। इसको लेकर गुरुवार को स्कूल में अभिभावकों ने हंगामाखड़ा कर दिया। स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में अध्यापक को मौके से फरार कर दिया। जिससे अभिभावकों का गुस्सा बढ़ गया औरविरोध करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल लिलाघर को खरी खोटी सुनाई।
अभिभावकों ने बताया कि दीपक नाम से अध्यापक ने दीपावली से पहले ही कक्षाओं में पढ़ाते समय छात्राओं के साथ अश्लील बातें करनाशुरू कर दिया था। स्कूल की छात्राओं ने इसको लेकर स्कूल प्रिंसिपल को भी इस बारे में बताया लेकिन स्कूल प्रिंसिपल द्वारा कोई संज्ञाननहीं लेने पर छात्राओं ने अपने अभिभावकों को इसके बारे में जानकारी दी।अभिभावकों ने बताया कि हमने पहले ही स्कूल प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए कहा था। लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहींकी गई। लोगों ने स्कूल के प्रिंसिपल का घेराव किया गया और मौके पर एसआई हेमंतसिंह को सूचना देकर मौके पर बुलाते हुए स्कूल कीछात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ बयान दिया। पार्षद मदन ओझा व मुकेश भामा ने बताया कि छात्राओं के द्वारा दिए गए बयानों पर पुलिस नेआरोपी शिक्षक को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो स्कूल के ताला लगाकर धरना दिया जाएगा।एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि स्कूल से अभिभावकों द्वारा सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे हैं। छात्राओं के बयान लिए गए हैं एवंस्कूल प्रशासन को अध्यापक की पूरी जानकारी के लिए देने के लिए बोला गया है। पुलिस द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई अध्यापक के खिलाफ की जाएगी।

Join Whatsapp 26