Gold Silver

रिश्वत लेते गिरफ्तार टीचर को भेजा जेल

एसएचओ के रीडर के लिए डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में शुक्रवार को हनुमानगढ़ एसीबी की ओर से ट्रैप किए गए टीचर भीमसेन को शनिवार को श्रीगंगानगर के एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे जेसी करवा दिया गया। आरोपी टीचर ने एक मामले में एफआर लगवाने की एवज में गांव 14 एचएसपीडी ढाणी सरदारगढ़ की एक महिला से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। महिला ने इसकी शिकायत हनुमानगढ़ एसीबी को की, जिसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी को धर दबोचा। एसीबी के सत्यापन करवाने के दौरान आरेापी टीचर डेढ़ लाख रुपए लेने पर सहमत हो गया। उसे शुक्रवार को ढाणी सरदागढ़ में ही हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने ट्रैप किया। इस बीच जैतसर एसएचओ का रीडर रमेश मीणा शुक्रवार से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

यह था मामला
हनुमानगढ़ एसीबी को सूरतगढ़ तहसील के गांव 14 एचएसपीडी ढाणी सरदारगढ़ निवासी वीरपाल कौर पत्नी लक्खासिंह ने परिवाद दिया था। इसमें परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके पति की मौत इस साल 19 जुलाई को बीमारी के कारण हुई। पति की मौत के बाद उसके ससुराल वाले उसके और उसके बच्चों के साथ मारपीट करने लगे और देवर से शादी का दबाव बनाने लगे। मना करने पर परिवादी से मारपीट की और उसे तथा उसके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। उस समय उसने ससुराल पक्ष के खिलाफ इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज करवाया था।

इसी रंजिश के चलते ससुरालवालों ने उसके खिलाफ इस्तगासे के माध्यम से पति की हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसकी जांच जैतसर एसएचओ कर रहे थे। एफआर लागने की एवज में एसएचओ के रीडर रमेश कुमार मीणा और उसका साथी टीचर भीमसेन उससे 2 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था। इस पर परिवादी ने गुरुवार को हनुमानगढ़ एसीबी को शिकायत की। एसीबी की टीम ने गुरुवार को शिकायत का सत्यापन करवाया तो टीचर भीमसेन ने जैतसर एसएचओ के रीडर रमेश मीणा के लिए डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी। रिश्वत राशि शुक्रवार को गांव 14 एचएसपीडी ढाणी सरदारगढ़ में देना तय हुआ। रिश्वत राशि लेने के दौरान ही एसीबी ने उसे ट्रैप किया था।

Join Whatsapp 26