
विद्यार्थियों को बिजनेस बिल्डअप करने के सीखाएं गुर






वर्ल्ड ऑफ स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप कार्यशाला का आरएसवी में आयोजन
खुलासा न्यूज,बीकानेर। आर एस वी हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में आयोजित वर्ल्ड ऑफ स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आईबीएम बेंगलुरु की बिजनेस मैनेजर प्राची शर्मा ने विद्यालय के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित किया। आरएसवी स्कूल की एलुमनाई प्राची शर्मा ने अपना स्टार्टअप प्रारंभ करने तथा उससे अपने बिजनेस को बिल्डअप करने के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत करवाया। प्राची ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने अपने ऊपर विश्वास रखने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने पर बल दिया। केंद्रीय बजट में घोषित उन चार योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जो भारत के विकास में मील का पत्थर साबित होने जा रही है विद्यार्थियों को इन चारों योजनाओं और घोषणाओं के बारे में बताया गया। शर्मा ने बताया कि ओपीसी को कभी भी सार्वजनिक या निजी कंपनी में बदला जा सकता है। पूंजी टर्नओवर सीमा को हटाने के पीछे के उद्देश्यों के बारे में भी बताया गया। एन.आर.आई को स्टार्टअप के अंतर्गत मिलने जा रही भारी छूट के बारे में भी एवं उसके उद्देश्यों को भी स्पष्ट किया गया। विभिन्न स्टार्टअप पर क्रेडिट गारंटी फंड की स्थापना के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ पुनीत चोपड़ा ने किया। कार्यक्रम में आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं स्टार्टअप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने हेतु प्राची शर्मा का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें प्रशस्ति चिन्ह प्रदान किया।


