[t4b-ticker]

लूणकरणसर में टीडी दल का हमला, प्रशासन सो रहा चैन की नींद, जांगिड़ ने बताई हकीकत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर / लूणकरणसर। एक तरह जहां विभाग का कहना है कि एकबारगी जिले में कहीं भी टिड्डी दल नहीं हैं, मगर हकीकत कुछ और है। संकट के दौर में विभाग नींद में मग्न है और किसान परेशान हो रहे है। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर इलाके में आज शाम 7बजे पेपेरा ग्राम पंचायत के चक 232में टीडी दल द्वारा हमला किया गया। इस संबंध में ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भवरलाल जांगिड़ ने बताया की किसान हनुमान स्वामी व कालूराम शर्मा के खेत में टीडी रुकी हुई है, टीडी दल सुबह तक नाथवाणा के चकों में नुकसान पहुंचने की तैयारी में है। प्रसाशन को सूचना होने के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है जिस के चलते नरमा की फसल चोपट होने की सभावना है।

Join Whatsapp