मुंडसर पंचायत में हुआ टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आगाज

मुंडसर पंचायत में हुआ टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आगाज

बीकानेर। जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर की ओर से मुंडसर ग्राम पंचायत में ‘टी बी मुक्त ग्राम पंचायत’, म्हारे गांव टीबी ना पसारे पाँव अभियान का आगाज हुआ।
पंचायत में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी,सरपंच,टीबी पर्यवेक्षक कमल सिंगारिया,ए एन एम, आशा सहयोगी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित हुए।
डीटीओ डॉ मोदी ने बताया की जिले की प्रत्येक टीबी यूनिट से पाँच ग्राम पंचायतों में ये अभियान प्रारम्भ हुआ है जिसका उद्धेश्य टीबी मुक्त ग्राम पंचायत करना है।
इस अभियान को सफल बंनाने के लिए टीबी जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। नारा लेखन,पोस्टर मेकिंग,रंगोली प्रतियोगिता आदि।स्कूलों में बाल सभाओं द्वारा बच्चों में जागरूकता लाना।पेम्प्लेट्स वितरित किये जायेंगे।
टीबी चैंपियन जो पूर्व में क्षय रोग से ठीक हुए है उन्हें साथ लेकर जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे।
इस अभियान को पूर्ण सफल करने हेतु सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,शिक्षक,युवा वर्ग,ए एन एम्,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी को साथ मिलकर कार्य करने होंगे
अक्टूबर माह में ए सी एफ एक्टिव केस फाइंडिंग शुरू होगा जिसमे नए टीबी मरीज खोज कर उनका इलाज किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |