
टीबी जागरूकता सेमिनार का आयोजन






बीकानेर। जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर की ओर से कोलायत टीयू के टीबी पर्यवेक्षक छंगाणी जी द्वारा नरेन ग्लोबल स्कुल, झझू, कोलायत में टीबी सेमिनार का आयोजन किया गया। छंगाणी जी द्वारा विद्यार्थियो को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। टीबी एक संक्रामक बीमारी है जिसके प्रति आमजन में जागरूकता आवश्यक है। टीबी की जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में जिला क्षय रिग अधिकारी डॉ सी एस मोदी जी के निर्देशन में निःशुल्क किया जाता है। टीबी के लिए बलगम की जाँच जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर व मेडिकल कॉलेज में सीबीनाट मशीन द्वारा निःशुल्क की जाती है। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत के अनुसार निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी टीबी मरीज़ो को इलाज के दौरान पाँच सौ रुपये प्रति माह पोषण हेतु ऑनलाइन उनके बैंक अकाउंट में दिए जाते है।
क्षय रोग जागरूकता हेतु प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को निक्षय दिवस के रूप में सभी चिकित्सालयों में जागरूकता कार्यक्रम किये जाते है।
“म्हारे गांव टीबी ना पसारे पांव” अभियान के अंतर्गत गाँव-गाँव क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है।
सभी टीबी मरीज़ो को निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज करना अनिवार्य है।


