[t4b-ticker]

बीकानेर: घर में खड़ी टैक्सी का टोल कटा — मालिक हैरान, दर्ज करवाई शिकायत

घर में खड़ी टैक्सी का टोल कटा — मालिक हैरान, दर्ज करवाई शिकायत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/नोखा। तकनीकी गड़बड़ी या किसी और चूक का अनोखा मामला नोखा क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक टैक्सी मालिक के पास घर में खड़ी टैक्सी का टोल कटने का मैसेज आया, जिससे वह हैरान रह गया। जानकारी के अनुसार, नोखा निवासी जगदीश गोदारा की टैक्सी उनके घर की चारदीवारी के अंदर खड़ी थी, लेकिन शनिवार सुबह करीब 7:40 बजे उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया कि नागल टोल प्लाजा (पंजाब) से ₹45 का टोल काट लिया गया है।

यह मैसेज देखकर टैक्सी मालिक हैरान और परेशान हो गया, क्योंकि वाहन कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही जगदीश गोदारा ने मामले की शिकायत टोल फ्री नंबर 1033 पर दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी तकनीकी गड़बड़ियां होती रहीं तो आम वाहन मालिकों को अनुचित आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।

Join Whatsapp