
खुले नाले में टैक्सी पलटी, चालक व एक साल की बच्ची सहित पांच जने घायल, देखें वीडियों…






बीकानेर. झमाझम बारिश के दौरान जगह-जगह पानी इकट्ठा हो गया। जस्सुसर गेट के अंदर एसबीबीजे बैंक के पास खुले नाले में रविवार को दोपहर एक टैक्सी पलट गई। जस्सुसर गेट निवासी सिद्धार्थ थानवी ने बताया कि पलटने से टैक्सी में सवार टैक्सी चालक, एक साल की बच्ची सहित पांच जने घायल हो गए। टैक्सी पलटने से आस-पास के लोगों की सहायता से टैक्सी को उठाया और टैक्सी में सवार घायल लोगों को सेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। थानवी ने बताया कि टैक्सी चालक को गंभीर चोटे आई है जबकि अन्य सवार लोगों को हल्की चोटें ही आई है।
https://youtube.com/shorts/n5Q6laWg_Zk?feature=share


