
टैक्सी चालक का शव झाडियों में पेड़ पर लटका मिला





नागौर। शहर के नकास दरवाजा निवासी एक टेक्सी चालक का शव मंगलवार सुबह जेएलएन अस्पताल के सामने झाडिय़ों में पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे तथा शव नीचे उतारकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के चाचा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है, जिस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
<श्च>कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल कमलेश ने बताया कि नकास दरवाजा खटीकों का मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र उर्फ कालू खटीक पुत्र जगदीश खटीक का शव मंगलवार को जेएलएन अस्पताल के सामने झाडिय़ों में पेड़ से लटका मिला। जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों को मौके पर बुलाकर शव नीचे उतरवाया और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक सुरेन्द्र के चाचा लालचंद ने शव की शिनाख्त की तथा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। परिजनों ने बताया कि सुरेन्द्र पहले टेक्सी चलाता था, लेकिन पिछले कुछ दिन से वह मानसिक रूप से परेशान था।
सूखे कुएं में मिले बिहार के मजदूर को मौत का भी नहीं खुला राज जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव अठियासन की सरहद से निकल रही रिंग रोड के निकट एक सूखे पड़े कुएं में गत 8 जून को मिले बिहार के मजदूर की मौत का राज अब तक नहीं खुल पाया है। गौरतलब है कि 7 जून की रात को सूचना मिली कि अठियासन के निकट एक कुएं से बदबू आ रही है और शव होने की आशंका है। इस पर वे नागौर वृत्ताधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे तथा देखा तो कुएं में शव होने पर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद 8 जून को सुबह भी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना पर शाम को एसडीआरएफ की टीम ने कुछ ही देर में शव को बाहर निकाल लिया। शव की शिनाख्त बिहार के सीतामडी निवासी सैफ अली के रूप में हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। मृतक कुएं में खुद गिरा या उसकी हत्या की गई, इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है।


