
बीकानेर: टैक्सी चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई मौत




बीकानेर: टैक्सी चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आर्मी सर्किल पर टैक्सी द्वारा साइकिल को टक्कर मारने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षे9 के गौतम सर्किल पर 10 मार्च की शाम की है। इस सम्बंध में किशनलाल वाल्मीकि ने टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा साइकिल का पंचर निकलवाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान आर्मी गेट के पास टैक्सी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके बेटे को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

