[t4b-ticker]

शहर में टैक्सी चालक महिला यात्री के पैसे लेकर हुआ फरार, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

शहर में टैक्सी चालक ने महिला यात्री के पैसे लेकर हुआ फरार, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
बीकानेर। पंडित धर्म कांटा, कोठारी हॉस्पिटल के पास से अमर सिंहपुरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार एक महिला यात्री के साथ ऑटो चालक द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उक्त दूरी का वास्तविक किराया करीब 50 बताया जा रहा है, लेकिन चालक ने महिला से 200 वसूल लिए।
महिला यात्री को चालक ने यह कहकर भ्रमित किया कि वह पास की दुकान से खुल्ले पैसे लेकर आता है और शेष 150 लौटा देगा, लेकिन जानबूझकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें ऑटो पीछे की ओर से पंजाब गिर मोहल्ला या सुभाषपुरा की दिशा में जाते हुए दिखाई दिया। हालांकि ऑटो के पीछे नं बर अंकित नहीं होने के कारण उसकी पहचान में कठिनाई आ रही है।
इस संबंध में सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि यह केवल आर्थिक धोखाधड़ी नहीं बल्कि पूर्व नियोजित आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाता है। ऐसे मामलों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न होती है और भविष्य में किसी बड़ी घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों, ऑटो स्टैंड और संबंधित क्षेत्रों की गहन जांच कर दोषी ऑटो चालक की पहचान की जाए और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा का भरोसा बना रह सके।

Join Whatsapp