
टैक्सी चालक ने युवक पर जानलेवा हमला किया, मुकदमा दर्ज






बीकानेर. घर के सामने युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में मॉर्डन मार्केट निवासी दीपक पुनिया ने अज्ञात टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 8 जुलाई की रात को डेढ़ बजे के आसपास मॉर्डन मार्केट क्षेत्र की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई दुष्यंत घर के आगे बैठा था। इसी दौरान टैक्सी चालक ने जान से मारने की नियत से प्रार्थी के भाई के सिर, हाथ, पैर पर बुरी तरीके से वार किए। जिससे वह अचेत हो गया और सिर से खून बहने लगा। प्रार्थी ने बताया कि इस मारपीट में उसके शरीर पर गंभीर चोटें आयी है जिसके चलते ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


