
बीकानेर/ पंडित धर्म कांटे के पास टैक्सी चालक की मौत, कल सुबह होगा पोस्टमार्टम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित पंडित धर्म कांटे के पास गैराज में आया एक टैक्सी चालक एक हिचकी के साथ टैक्सी में ही खत्म हो गया। नयाशहर थाने के एएसआई ओम प्रकाश यादव के अनुसार मृतक की पहचान रामपुरा निवासी 30 वर्षीय सिकंदर पुत्र शेरूं खां के रूप में हुई। बताया जाता है कि दारू के नशे के कारण मौत हुई है। वह टैक्सी में बैठा था और एक हिचकी के साथ प्राण निकल गए। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


