
टैक्सी ने मारी टक्कर,महिला की मौत





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा गांव के पास हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए नोखा मोर्चरी में रखवाया। एएसआई हनुमानाराम ने बताया कि नोखा गांव स्थित फौजी होटल के पास हुए हादसे में बीकानेर के रामपुरा बस्ती गली नंबर 1 निवासी अंजू (38) पत्नी ओमाराम वाल्मीकी अपने पिता माणकचंद के साथ स्कूटी पर सवार होकर नागौर जा रही थी। इस दौरान नोखा गांव स्थित फौजी होटल के पास सामने से आई एक टैक्सी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार बाप-बेटी सड़क पर गिर गए और पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक अंजू को कुचलते हुए निकल गया। जिससे अंजू की मौके पर मौत हो गई और उसके पिता माणकचंद घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अंजू अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने के लिए पिता के साथ नागौर जा रही थी। फिलहाल पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम क रवा रही है।


