
बढ़ गया टैक्सी व ट्रैवलर का किराया, बीकानेर से जाने वाली ज्यादातर गाडिय़ां हुई बुक!






खुलासा न्यूज, बीकानेर। न्यू ईयर सैलिब्रेशन को लेकर टैक्सी व ट्रैवलर का किराया भी बढ़ गया है। बात की जाए बीकानेर की तो पहले फाइव सीटर गाड़ी का किराया दस रुपए किलोमीटर था, जो बढक़र अब 12 रुपए हो गया है। ऐसे ही बड़ी गाड़ी जो 15 से 17 रुपए किलोमीटर के रेट से उपलब्ध थी। उसका किराया 18 से 20 रुपए किलोमीटर लिया जा रहा है। 17 सीटर ट्रैवलर 25 की जगह 30 और 26 सीटर ट्रैवलर 30 की जगह 35 रुपए किलोमीटर किराया पर मिल रही है। 65 प्रतिशत से अधिक गाडय़िां जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, माउंटआबू के लिए बुक हो चुकी हैं।
लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम
इस बार कुल्लू व मनाली की बुकिंग पहले जैसी नहीं है। यही वजह है कि मुंबई, कोलकाता, पुरी समेत अन्य राज्यों में बीकानेर से जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेन के एसी कोच में वेटिंग लिस्ट कहीं भी 30 को क्रॉस नहीं कर रही है। लोग माहौल को देखकर टूर प्लान कर रहे है। इस वजह से तत्काल व करंट रिजर्वेशन पर अधिक जोर हैं।


