Gold Silver

तावणियाँ बने विप्र फाउंडेशन के देहात जिला अध्यक्ष, आईदान पारीक बने जिला महामंत्री

 

तावणियाँ बने विप्र फाउंडेशन के देहात जिला अध्यक्ष, आईदान पारीक बने जिला महामंत्री

खुलासा न्यूज़। ब्राह्मण समाज की अंतराष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन ने देहात जिला के नए अध्यक्ष के रूप में तावणीया को नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष जॉन फर्स्ट के धनसुख तावणियाँ ने सुनील को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही, जिला महामंत्री के पद पर आईदान पारीक की नियुक्ति की गई है। विप्र फाउंडेशन समाज में शिक्षा, राजनीति, और धार्मिक विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य करता है। तावणियाँ व पारीक लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं, और उनकी इस नई नियुक्ति पर सभी ओर से बधाइयाँ मिल रही हैं।

Join Whatsapp 26