Gold Silver

सारस्वत छात्रावास के तावनिया अध्यक्ष बने, समाज ने सम्मानित किया

बीकानेर. सारस्वत छात्रावास एवम अतिथि गृह प्रन्यास में सारस्वत कुंडीया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण तावनिया की अध्यक्षता में सोमवार को एक समाज की मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें होस्टल वार्डन दिनेश ओझा को सेवानिवृत्त होने पर समाज द्वारा अभिनन्दन पत्र, साफ ा ओर शॉल देकर समान्नित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल गुरावा का भी साफ ा शॉल देकर सम्मानित किया गया। समाज की सर्व समति से रेवंतराम जी सारस्वत ने बद्री प्रसाद तावनिया कपूरीसर को छात्रावस छात्रावास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मीटिंग में छ: न्याति महासंघ के नव न्युक्त अध्यक्ष भंवर लाल पारीक का भी साफ ा एशॉल देकर सम्मान किया गया। बैठक में नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया, विप्र फ ाउंडेशन के देहात जिलाध्यक्ष शिवरतन ओझा, शेरेरा पूर्व सरपंच परमेश्वर लाल सारस्वत, प्लाई ग्रुप के एम डी शुशील तावनिया, सीए नरेश सारस्वत, प.गायत्री प्रसाद, काशीराम तावनिया रिड़ी, लक्ष्मीनारायण सारस्वत, प्रो महावीर सारस्वत, श्यामसुंदर सारस्वत ओर होस्टल छात्रों सहित अनेक समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत मे निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल गुरावा ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया ।

Join Whatsapp 26