आमजन को पढ़ाया स्वस्थ रहने का पाठ

आमजन को पढ़ाया स्वस्थ रहने का पाठ

बीकानेर। आमजन में शारीरिक तन्दुरूस्ती के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से राजकीय सार्दुल सी सैकण्डरी स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से रैली निकालकर आमजन को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा सोनिया शर्मा ने बताया कि आज फि टनेस कैम्पेन के अन्तर्गत विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के छात्रों के साथ-साथ विद्यालय परिवार के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं स्टाफ के सदस्य तथा विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों और साईकिल एकेडमी से जुड़े बालकों ने मिलकर एक साईकिल रैली का आयोजन कर आम जन में हमेशा स्वस्थ एवं निरोगी रहने का संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी वंदना खत्री ने बताया कि छात्रों ने रैली के दौरान स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के नारे लगाते हुए फि टनेस के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए रैली का समापन सादुल स्कूल के खेल मैदान में एकत्रित होकर प्रांगण में लगी खुली जिम के उपकरणों के नियमित प्रयोग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ के सदस्यों ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये सदैव प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |