तातेड परिवार ने 19 कार सेवकों का किया सम्मान

तातेड परिवार ने 19 कार सेवकों का किया सम्मान

लूणकरणसर लोकेश बोहरा।खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर कस्बे में भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत सन 1992 में जाने वाले 19 कार सेवकों का किया सम्मान। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय आसकरण तातेड के पुत्रों ने किया। भगवान श्री राम दरबार की मूर्ति पर पूजा अर्चना ने हुई। फिर अतिथियों से सम्मानित किया 19 कार सेवकों को उन्हें दुपट्टा और शील्ड भेंट कर उनको सम्मानित किया। राकेश तातेड ने बताया आज का दिन शुभ दिन है। और कार सेवकों की मनोकामना पूरी हुई। इस अवसर पर सम्मानित हुए वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ रमेश नरूला, ललित कुमार दुबे, गजानंद पारीक, ओम नायक, कैलाश हांडा, बाबा विक्रम सिंह । इनमें से कुछ कर सेवक जो इस संसार में नहीं रहे उनके पुत्रों को दिया। इस अवसर पर परचून संघ के अध्यक्ष नवरत्न मल अग्रवाल, विजय छाबड़ा ,अनिल बोथरा ,सुनील बोथरा, किशोर राखेचा, पूर्व उपसरपंच रतनलाल बोथरा, भीखम चंद बाफना, बजरंग, किशन शर्मा,गौरीशंकर ,धीरज जीनगर ,पवन माली , रीधकरण तातेड बड़ी संख्या में लोग पधारे हुए थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |