भारत में टाटा ग्रुप बनाएगा आईफोन, 1,000 करोड़ में डील फाइनल - Khulasa Online भारत में टाटा ग्रुप बनाएगा आईफोन, 1,000 करोड़ में डील फाइनल - Khulasa Online

भारत में टाटा ग्रुप बनाएगा आईफोन, 1,000 करोड़ में डील फाइनल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। टाटा ग्रुप भारत में आईफोन बनाएगा। एपल की सप्लायर विस्ट्रॉन की फैक्ट्री के अधिग्रहण की डील शुक्रवार को फाइनल हो गई। विस्ट्रॉन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस सेल को शुक्रवार को मंजूरी दी। इस मंजूरी के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ढाई साल के भीतर आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी। टाटा के टेकओवर के बाद भारत को एपल प्रोडक्ट्स के लिए अपनी पहली डोमेस्टिक यानी स्वदेशी प्रोडक्शन लाइन मिल जाएगी। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) के साथ विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की डील $125 मिलियन (करीब 1000 करोड़ रुपए) में हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26