वंदे मातरम टीम का टैंकर सेवा कार्य शुरू, गौसेवकों टीम की घोषणा - Khulasa Online वंदे मातरम टीम का टैंकर सेवा कार्य शुरू, गौसेवकों टीम की घोषणा - Khulasa Online

वंदे मातरम टीम का टैंकर सेवा कार्य शुरू, गौसेवकों टीम की घोषणा

बीकानेर. वंदे मातरम टीम का गोचर में टैंकर सेवा कार्य का शुभारंभ तथा 5 गोचर गौ सेवकों की टीम की घोषणा आज वंदे मातरम कार्यालय द्वारा की गई। वंदे मातरम टीम हर साल गोचर में सैकड़ों पानी के टैंकर डलवा कर जीव दया का कार्य करती है बीकानेर के आसपास जहां कहीं भी आवश्यकता हो वहां पर पानी के टैंकर भेज कर बीकानेर के 50 डिग्री तापमान की गर्मी में पिछले 12 सालों से यह कार्य वंदे मातरम टीम कर रही है वंदे मातरम टीम ने गेमनाथ पीर रोड पर एक तलाई की सफाई करवा कर उसमें भी पानी निरंतर डलवाने का कार्य किया है जहां पर आजा संख्या हिरण नीलगाय गोवंश और पशु पक्षी पानी पीते हैं। आज वंदे मातरम कार्यालय में विजय कोचर वरिष्ठ टीम के संरक्षक मॉल चंद्र जोशी मदन सिंह चौहान श्यामसुंदर भोजक मुकेश जोशी कन्हैया लाल पंवार आदि की उपस्थिति में 5 गो सेवक गोचर टैंकर सेवा के लिए टीम का गठन किया गया! इस टीम में महेंद्र जोशी, नारायण पारीक, राजेंद्र चारण, धनपत मारु और माणिक भाटी को टीम के सदस्य मनोनीत किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26