
केमिकल से भरा टैंकर होटल में घुसा, 2 जिंदा जले, भीषण आग में 5 दुकान जलकर राख हुई






बाड़मेर। केमिकल से भरा टैंकर देर रात बेकाबू होकर बाड़मेर के पास मेगा हाईवे से नीचे उतर गया। फिर एक होटल और दुकान के अंदर घुस गया। इस दौरान टैंकर में आग लग गई और इसमें दो लोग जिंदा जल गए। आग ने 5 दुकानों को भी चपेट में ले लिया। घटना बाड़मेर जिले के सिणधरी कस्बे के सर्किल की है।घटना मंगलवार रात करीब 10:15 बजे की है। फायर ब्रिगेड की टीम ने रात करीब 1 बजे आग पर काबू पाया। हालांकि केमिकल से धुंआ बुधवार सुबह तक निकलता रहा। मौके पर जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित, एसपी दिगंत आनंद, बालोतरा एडीएम अश्विनी पंवार, सिणधरी एसडीएम रामसिंह गुर्जर, तहसीदार ममता लहुआ, बालोतरा एएसपी, सीताराम खोजा, सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र चौधरी सहित जिले के तमाम अधिकारी भी पहुंचे।


