Gold Silver

टैंकर ने कार को 20 फीट घसीटा, 6 की मौत, गाड़ी में बुरी तरह से फंसे शव

राजस्थान में लगातार हो रहे भीषण सड़क हादसे सड़कों के हालात बयां कर रहे हैं। ओवरस्पीडिंग के साथ नियमों को तोड़कर सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। बीते दो दिन में तीन जिलों में ऐसे सड़क हादसों में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

नया मामला सिरोही जिले का है। यहां मेले से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की कार को टैंकर ने भीषण टक्कर मार दी है। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर और एक गंभीर घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा।

पुलिस ने बताया कि हादसा जिले के आबू रोड़ में हुआ। जानकारी के अनुसार रीको थाना क्षेत्र के मावल में बुधवार शाम करीब पौने छह बजे एक टैंकर ने रॉन्ग साइड से आ रही कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि टैंकर कार को 20 फीट घसीटते हुए ले गया।

 

Join Whatsapp 26