
सिंथेसिस के तनव ने किया बीकानेर टॉप






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ.श्वेत गोस्वामी ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा 29 और 30 नवम्बर को पूरे भारत में विजनाना भारती द्वारा विज्ञान प्रसार, डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी और एनसीईआरटी के सहयोग से आयोजित की गई। जिसे भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के रूप में प्रचारित किया गया ताकि नव भारत के विद्यार्थी टैक्नीकल डिवाईसेज का उपयोग करें।इस परीक्षा में सिंथेसिस प्री-फाउण्डेशन के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी तनव सुथार ने बीकानेर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। विदित रहे कि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाईन आयोजित हुई थी। इस उपलब्धि के लिये संस्थान द्वारा तनव को सम्मानित किया गया।


