
नए एसपी यादव से बातचीत, सोमवार को संभालेंगे जिले की कमान





खुलासा न्यूज, बीकानेर। योगेश यादव को एसपी के रूप में बीकानेर छठा जिला मिला है। अब तक वे दौसा, करौली और बूंदी, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा के एसपी रह चुके है। संभाग के श्रीगंगानगर जिले में कुछ समय के लिए एसपी रहे यादव एटीएस जयपुर से बीकानेर तबादला हुआ है। अब उनके सामने भूमाफियाओं से जुड़े मामलों व सट्टे, नशे की तस्करी और अवैध खनन से पार पाना चुनौती होगा। साथ ही पानी की सिंचाई मुद्दे पर लॉ एंड ऑर्डर प्रमुख चुनौती होगा। खुलासा न्यूज से बातचीत में उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन बाद पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि मूल रूप से हरियाणा निवासी यादव इंजीनियरिंग के बाद 2009 में आईपीएस बने। वे दौसा, करौली, बूंदी व श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा में एसपी रह चुके हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |