
विश्नोई की आत्महत्या के मामले में आईजी से वार्ता संपन्न, पढ़े पूरी खबर





बीकानेर। संभाग के चूरु जिले के राजगढ़ थानाप्रभारी विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या करने के मामले में स्थानीय लोगों ने थाने के सामने धरना लगा कर नारेबाजी शुरु कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संभाग के आईजी मौके पर पहुंचे और धरना देने वाले से वार्ता की वार्ता में धरनार्थियों ने तीन मांग सामने रखी है। जिसमें एफआईआर, सीबीआई जांच हो तथा उनके द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट को सार्वाजनिक किया जाये। जब तक ये तीन मांगे नहीं मानी जायेगी तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संज्ञान में राजगढ़ थानाप्रभारी विष्णुदत्त बिश्नोई के आत्महत्या प्रकरण आते ही उन्होंने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
10 घंटे से लटका है शव
बताया जा रहा है कि विश्वोई का शव पिछले 10 घंटे से अपने सरकारी क्वार्टर में लटका है। उनके परिजन आने के बाद ही शव को उतारा जाएगा। चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि उनके पास से सोसाइड नोट मिला है। जो उनके परिवार के आने के बाद ही उनको सौंपा जाएगा।


