
Talk With BMR Episode-08 : घर वाले चाह रहे थे मैं नौकरी करूं पर मेरा इरादा कुछ और ही था – डॉक्टर राजेंद्र मूंड





बीकानेर। Talk With BMR के आज के एपिसोड में खास चर्चा के लिए मौजूद रहे डॉक्टर राजेंद्र मूंड। डॉक्टर मूंड लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दमदार युवा नेता है। जिन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राजकीय डूंगर महाविद्यालय से की। कालांतर की राजनीति में राष्ट्रीय स्तर की राजनीति की। यूथ कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव रहे। टॉक विद BMR के संपादक के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने जीवन के कई उतार चढ़ावों के बारे में बताते हुए भविष्य की राजनीति के बारे में विस्तार से बताया। बता दें, डॉक्टर मूंड बड़े ओहदे की नौकरी ठुकराकर राजनीति में आए और धरातल की राजनीति की। आज मूंड अपने विधान सभा क्षेत्र में दिग्गजों को टक्कर दे रहे है। कांग्रेस पार्टी में उनका कद प्रभावशाली युवा नेताओं में मजबूत माना जाता है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में डॉक्टर मूंड की चर्चा बनी हुई है।

