प्रज्ञान में उभरीं स्वामी आर स्कूल की प्रतिभांए - Khulasa Online प्रज्ञान में उभरीं स्वामी आर स्कूल की प्रतिभांए - Khulasa Online

प्रज्ञान में उभरीं स्वामी आर स्कूल की प्रतिभांए

प्रज्ञान में उभरीं स्वामी आर स्कूल की प्रतिभांए
बीकानेर।  विद्यार्थियों के शैक्षिक, सह शैक्षिक विकास के साथ-साथ प्रौद्योगिकी व वैज्ञानिक रूचि उत्पन्न करने, नए तथ्यों, आविष्कारों को सीखने हेतु प्रेरित कर रचनात्मक प्रतिभा का अन्वेषण करने के उद्देश्य से रविवार दिनांक 11 फरवरी को स्वामी आर एन ग्लोबल सी. सै. स्कूल में विज्ञान मेला प्रज्ञान का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हैड एवं प्रिंसीपल वैज्ञानिक, आई.सी.ए.आर सेंट्रल एरिड जोन रिसर्च इंस्टीट्यूट, क्षेत्रीय रिसर्च संस्थान बीकानेर, डॉ. नवरतन पंवार, अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेशनल स्पीकर, एसोसिएट प्रोफेसर ई.सी.बी. बीकानेर, डॉ. गौरव बिस्सा, ई.सी.बी. में ही प्रोफेसर डॉ. विकास शर्मा ने फीता काटकर किया। शाला निदेशक श्री पार्थ मिश्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती बिंदु बिश्नोई, व्यवस्थापक श्री रामलाल जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कक्षा नर्सरी से 9 वीं के लगभग 1250 विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल के प्रस्तुतीकरण से पूरा वातावरण विज्ञानमय था। सभी लोगो ने जल सरंक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, सौर ऊर्जा, अंतरिक्ष, चंद्रयान, लेजर स्ट्रीट लाईट, हाइड्रोलिक जे.सी.बी., ब्रिज, हार्ट व श्वसन व अन्य कई विषयों के स्थैतिक व सजीव गतिक मॉडल तथा विद्यार्थियों के प्रस्तुति कौशल, आत्मविश्वास, सृजनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्री प्राइमरी व प्राइमरी के नौनिहालों ने अंतरिक्ष यात्री व वैज्ञानिकों की वेशभूषा में बुलंद हौसलों का परिचय दिया तो दूसरी ओर नन्हे बच्चों की अस्पताल की सजीव झांकी ने मन मोह लिया। नरम व गुनगुनी धूप व बासंती पवन के झोंको के बीच सबने विभिन्न खेलों जैसे बज वायर, पजल्स, जेंगा, आदि से मनोरंजन किया तो टैटू व आर्ट कॉर्नर ने भी तारीफ बटोरी। फूड जोनच् के लजीज व्यंजनो की महक व रसास्वादन भी अपने चरम पर था। प्रधानाचार्या बिंदु बिश्नोई ने बताया कि हमारा विद्यालय शिक्षा, संस्कार व नवाचारों के द्वारा विद्यार्थियों के सर्वतोमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है यह विज्ञान मेला इस संदर्भ में ही एक प्रयास है। उपस्थित अभिभावकों, विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ के उत्साह व जोश के साथ विज्ञान मेला संपन्न हुआ। मेले में सजे आर्ट वर्क के साथ सेल्फी लेकर सभी ने इसे यादगार अनुभव बनाया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26