[t4b-ticker]

प्रतिभाओं की नई उड़ान- सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने एसटीएसई परीक्षा में किया कमाल

प्रतिभाओं की नई उड़ान- सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने एसटीएसई परीक्षा में किया कमाल

सिंथेसिस इंस्टीट्यूट की प्री फाउण्डेशन सीईओ कनिका बजाज ने बताया कि राजस्थान बोर्ड द्वारा रविवार 16 नवम्बर 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एसटीएसई) में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक परिणाम दिया। संस्थान की कक्षा 10वीं की छात्रा ऐश्रा भट्ट ने संपूर्ण राजस्थान में 5वां स्थान अर्जित किया। ऐश्रा ने 180 अंकों में 171 अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 वीं से तनुश्री ने 180 अंकों में से 152 अंक के साथ 4 रैंक प्राप्त की। इसी कक्षा से यशष्वी गर्ग ने 180 अंकों में से 149 अंक के साथ 6 रैंक प्राप्त की। इसी प्रकार से अन्य उच्च रैंक वाले विधार्थी ध्रुव शर्मा, ध्रुव सांखला, प्रांजल भाटी और यशिता आचार्य है।
विधार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद और सिंथेसिस के गुरूजनों द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी एवं एसटीएसई पैटर्न की टैस्ट सीरीज को दिया। विद्यार्थियों का मानना है कि सिंथेसिस में विज्ञान व गणित विषयों के साथ साथ अन्य विषय जैसे मेंटल एबिलिटी और अग्रेंजी पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाता है इसलिए ऐसे परिणाम प्राप्त होेते है।
विदित रहे कि राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10 व 12 के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में पृथक-पृथक प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4,000/- रू तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 2,000/- रू. प्रोत्साहन स्वरूप देय होगी। जिन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है, उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किये है, उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।

Join Whatsapp