
कांग्रेस पार्टी के नये नेतृत्व की खोज के लिए ‘प्रतिभा खोज एवं संवाद’ कार्यक्रम कल, बीकानेर संभाग के जनप्रतिनिधि लेंगे भाग








पंचायती राज एवं नगरीय निकायों का जनप्रतिनिधियों की साक्षात्कार से होगा चयन खुलासा न्यूज बीकानेर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस के प्रमुख संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से कांग्रेस पार्टी के नए नेतृत्व की खोज के लिए "प्रतिभा खोज एवं संवाद" (टैलेंट हंट) कार्यक्रम 7 अप्रैल को बीकानेर सर्किट हाऊस में आयोजित होगा। बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि इसके लिए एआईसीसी से पदाधिकारी सचिन नायक, रोशन रायकवार, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी.बी यादव द्वारा विशेष साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों में से युवा नेतृत्व की खोज की जाएगी। कार्यक्रम में बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ के संगठन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से चयनित जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, मेयर,पार्षद, पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच इत्यादि पंचायत राज एवं नगरीय निकायों के युवा निर्वाचित जनप्रतिनिधी संवाद एवं साक्षात्कार के अंतर्गत हिस्सा लेंगे।
